Motorola ने Moto X और Moto G के दामों में की भारी कटौती
अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने अपनी फर्स्ट जेनरेसन मोटो एक्स के दाम में काफी कटौती कर दी है. यह डिवाइस अब मात्र 23,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. भारत में मोटोरोला का रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट है. मोटोरोला ने फर्स्टजेनरेसनमोटो जी के दामों मे भी कमी करने का फैसला किया है.... इस साल फरवरी के महीने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 12:36 PM
अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने अपनी फर्स्ट जेनरेसन मोटो एक्स के दाम में काफी कटौती कर दी है. यह डिवाइस अब मात्र 23,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. भारत में मोटोरोला का रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट है. मोटोरोला ने फर्स्टजेनरेसनमोटो जी के दामों मे भी कमी करने का फैसला किया है.
इस साल फरवरी के महीने में लांच में हुए 8 जीबी की स्टोरेज वाली मोटो जी (फर्स्ट जेनेरेसन) अब फ्लिपकार्ट पर मात्र 8,999 रुपये में उपलब्ध है. लांच होने के समय मोटो जी की कीमत 12,499 रुपये रखी गयी थी जिसके कीमत में कुल 3,500 रुपये की कमी आयी है.इसके अतिरिक्त मोटोरोला 16 जीबी फर्स्ट जेनरेसन के फोन फ्लिपकार्ट पर 9,990 रुपये में मिल रही है जिसे कंपनी ने 13,990 रुपये में लांच किया था इसके कीमत में भी करीब 4000 रुपये की कमी आयी है.