नये iPad Air 2 और mini 3 की बुकिंग शुरु, वालमार्ट पर 489$ में iPad Air 2

एप्‍पल के द्वारा नये आईपैड लांच होने के एक ही दिन के बाद से ही नये लांच आईपैड एयर 2 और आईपैड मिनी 3 की बुकिंग शुरु हो चुकी है. रीटेल जाइंट वालमार्ट इन डिवाइसों को एप्‍पल के द्वारा तय की गयी कीमत की अपेक्षा कम कीमत बेच रहा है.वालमार्ट आईपैड एयर 2 को 489 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 12:00 PM
feature

एप्‍पल के द्वारा नये आईपैड लांच होने के एक ही दिन के बाद से ही नये लांच आईपैड एयर 2 और आईपैड मिनी 3 की बुकिंग शुरु हो चुकी है. रीटेल जाइंट वालमार्ट इन डिवाइसों को एप्‍पल के द्वारा तय की गयी कीमत की अपेक्षा कम कीमत बेच रहा है.वालमार्ट आईपैड एयर 2 को 489 डॉलर में बेच रही है जबकि कंपनी ने इसकी कीमत 499 डॉलर तय की है. वहीं आईपैड मिनी 3 को वालमार्ट पर 389 डॉलर पर खरीदा जा सकता है जबकि इसकी निर्धारित मूल्‍य 399 डॉलर है.

एप्‍पल इंक ने आईपैड एयर 2 और मिनी 3 को गुरुवार 16 अक्‍टूबर के दिन पेश किया था. आईपैड एयर 2 रेटिना डिसप्‍ले के साथ 9.7 इंच की स्‍क्रीन में उपलब्‍ध है. यह तीन कलर ऑप्‍सन व्‍हाइट-सिल्‍वर, ब्‍लैक-स्‍पेस ग्रे और व्‍हाइट-गोल्‍ड में उपलब्‍ध है. इसके अलावे यह तीन स्टोरेज ऑप्‍सन 16जीबी, 64जीबी और 128 जीबी में भी मौजूद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version