एप्पल ने अपना नया मोबाइल सॉफ्टेवेयर अपडेट लांच कर दिया है. एप्पल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 8.1 पिछले गुरुवार को नये आईपैड और आईमैक के साथ लांच किया गया था. कंपनी के सॉफ्टवेयर हेड क्रैग फैडराई ने सोमवार को नया सॉफ्टवेयर iCloud फोटो लाइब्रेरी के साथ एक और नयी सर्विस Apple Pay भी लांच किया है. अब यूजर को शापिंग केलिए हर जगह अपना वालेट ले जाने की कोई जरूरत नहीं है. इसके द्वारा यूजर अपने नये आईफोन के जरिये आसानी से सामानों की खरीदारी कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें