iPhone की तरह दिखने वाला स्‍मार्टफोन Lenovo Sisley S90

चाइनीज कंपनी लिनोवो ने आईफोन की तरह हूबहू दिखने वाला एक स्‍मार्टफोन लिनोवो सिसली एस90 लांच किया है. फोन के फोटो को देख कर साफ पता चलता है कि यह नये आईफोन6 को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है. लिनोवो यह फोन चीन में 1,999 यूआन (20,000 रुपये) में लांच करने वाली है.... फोन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 5:26 PM
an image

चाइनीज कंपनी लिनोवो ने आईफोन की तरह हूबहू दिखने वाला एक स्‍मार्टफोन लिनोवो सिसली एस90 लांच किया है. फोन के फोटो को देख कर साफ पता चलता है कि यह नये आईफोन6 को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है. लिनोवो यह फोन चीन में 1,999 यूआन (20,000 रुपये) में लांच करने वाली है.

फोन के स्‍पेसिफिकेसन की बात करें तो यह 5 इंच के एमोलेड एचडी डिस्‍पले स्‍क्रीन के साथ उपलब्‍ध है. यह क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर काम करता है. 1.2 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 1जीबी की रैम लगी है.

फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्‍टोरेज दी गयी है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्‍सल का रीयर कैमरा लगा है जबकि फोन के आगे की ओर 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version