लॉलीपॉप की मिठास के साथ जल्‍द आ रहा है LG G3 स्‍मार्टफोन

एलजी जी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने अपने स्‍मार्टफोन को नये एंड्रायड के नये ऑपरेटिंग सिस्‍टम 5.0 लॉलीपॉप से अपडेट करना शुरु कर दिया है. इसकी शुरुआत एलजी के फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन जी3 से की गयी है. इसके बाद कंपनी अन्‍य स्‍मार्टफोनों के साथ भी यह प्रयोग करेगी. ... एलजी ऐसी पहली कंपनी है जिसने इस साल 2014 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:25 AM
an image

एलजी जी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने अपने स्‍मार्टफोन को नये एंड्रायड के नये ऑपरेटिंग सिस्‍टम 5.0 लॉलीपॉप से अपडेट करना शुरु कर दिया है. इसकी शुरुआत एलजी के फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन जी3 से की गयी है. इसके बाद कंपनी अन्‍य स्‍मार्टफोनों के साथ भी यह प्रयोग करेगी.

एलजी ऐसी पहली कंपनी है जिसने इस साल 2014 के अंत तक अपने डिवाइस को अपडेट करने का फैसला लि‍या है. अपडेट के तुरंत बाद कंपनी दूसरे एलजी डि‍वाइस को भी जल्‍द ही एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप से अपडेट करेगी.इस नये ओएस में कई ऐसे बेहतरीन फीचर जोडे गए हैं जो पिछले एंड्राय ओएस के मुकाबले एडवांस हैं.

इसमें नये डिजाइन लैंग्‍वेज फीचर, शैडेज और एनिमेसन, नये ले-आउट के साथ नोटिफिकेसन, खास लॉकस्‍क्रीन फीचर आदि जोडे गए हैं. इसके अलावा नये सॉफ्टवेयर में एक बेहतरीन सिक्‍योरिटी फीचर भी डाला गया है जो डिवाइस की अन्‍य डिवाइसों जैसे एलजी जी वॉच,जी वॉच आर से कनेक्‍टीविटी के दौरान इसे अनलॉक करने की सुविधा देता है. इसके साथ-साथ लॉलीपॉप ने बेहतरी प्रदर्शन के लिए एंड्रायड रनटाइम सॉफ्टवेयर (एआरटी) की भी शुरुआत की है.

एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मोबाइल कम्‍यूनिकेसन के सीईओ डॉ जान्‍ग पार्क ने बताया कि ‘हमारी कंपनी अपने गाहको को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है. एलजी जी3 नये रूप में जल्‍द ही ग्राहकों के सामने आएगा.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version