Xiaomi और Motorola के सामने फीकी पडी गूगल Android One

भारत में स्मार्टफोन बाजार में लगातार कम दामों में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा स्‍मार्टफोन उतारने के कारण कई कंपनियों को मुश्किलों का सामना करना पडा रहा है. ऐसा ही हाल गूगल के नये लांच एंड्रायड वन के साथ भी देखने को मिल रहा है. एंड्रायड वन को भारतीय उपभोक्‍ता ज्‍यादा पसंद नहीं कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 12:02 PM
an image

भारत में स्मार्टफोन बाजार में लगातार कम दामों में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा स्‍मार्टफोन उतारने के कारण कई कंपनियों को मुश्किलों का सामना करना पडा रहा है. ऐसा ही हाल गूगल के नये लांच एंड्रायड वन के साथ भी देखने को मिल रहा है. एंड्रायड वन को भारतीय उपभोक्‍ता ज्‍यादा पसंद नहीं कर रहे हैं. वजह साफ है भारतीय बाजारों में मोटोरोला और जियाओमी जैसी कंपनियों का स्‍मार्टफोन बाजार में लगातार प्रयोग.

गूगल के एंड्रायड वन पार्टनर माइक्रोमैकस, कार्बन और स्‍पाइस की अक्‍टूबर महीने की बिक्री की बात करें तो इन कंपनियों ने अपने सितंबर में 15 दिनों में कुल बिक्री 2.3 लाख की थी जो पूरे अक्‍टूबर में हुई कुल बिक्री 2 लाख से कहीं ज्‍यादा है. मार्केट रिसर्च फर्म साइबर इग्जिम सॉल्यूसन ने यह अध्‍ययन अक्‍टूबर के महीने में किया था. गूगलका एंड्रायड वन फोन सितंबर के मध्‍य में लांच किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version