फोन बाजारों में Samsung की पकड हुई ढीली

पूरी दुनिया में अपने फ्लैगशिप गैलेक्‍सी डिवाइस से स्‍मार्टफोन निर्माण में अग्रणी मानी जानेवाली दक्षि‍ण कोरियन कंपनी सैमसंग को अन्‍य कंपनियों से कछी टक्‍कर मिल रही है. जियाओमी, एप्पल, मोटोरोला ,लिनावो और एलजी जैसी कंपनियों ने आज कई स्‍मार्टफोन बाजारों में उतारे हैं जो नयी तकनीकि के साथ हैं.... एक रिसर्च एजेंसी काउंटर प्‍वाइंट रिसर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 4:31 PM
an image

पूरी दुनिया में अपने फ्लैगशिप गैलेक्‍सी डिवाइस से स्‍मार्टफोन निर्माण में अग्रणी मानी जानेवाली दक्षि‍ण कोरियन कंपनी सैमसंग को अन्‍य कंपनियों से कछी टक्‍कर मिल रही है. जियाओमी, एप्पल, मोटोरोला ,लिनावो और एलजी जैसी कंपनियों ने आज कई स्‍मार्टफोन बाजारों में उतारे हैं जो नयी तकनीकि के साथ हैं.

एक रिसर्च एजेंसी काउंटर प्‍वाइंट रिसर्च में दिए एक रिपोर्ट के अनुसार ‘ इस साल तीसरी तिमाही में सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत तक घट गयी है. यह आंकडा घटकर 10 करोड 15 लाख रह गया है. जबकि चीनी कंपनी जियाओमी ने इस साल तीसरी तिमाही में अपने पिछले साल की बि‍क्री की अपेक्षा 267 फीसदी ज्यादा फोन सेट बेचे हैं.

वहीं अन्‍य स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियों में मोटोरोला ने 132फीसदी, लिनोवो ने 31फीसदी दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने 16.7 फीसदी और अमेरिकी कंपनी एप्‍पल ने अपने स्‍मार्टफोनों की बिक्री में 9 फीसदी का इजाफा किया है. रिपोर्ट में बताया गया कि हाल में लाचं हुई सैमसंग की गैलेक्‍सी 5एस और गैलेक्‍सी नोट की बिक्री उम्‍मीद से कम होने के कारण स्‍मार्टफोन बाजार में सैमसंग की बादशाहत प्रभावित हुई है.

हलांकि कंपनी ने बाजार में अपनी पकड बनाए रखने के लिए अमेरिका, चीन और भारतीय बाजारों में पुराने कई मॉडलों के दाम कम किए हैं. रिपोर्ट में साफ बताया गया कि ऑनलाइन बाजारों कई कंपनियां काफी कम दामों पर बेहतरीन फीचर वाले स्‍मार्टफोन सीधे बेच रही है. यहीं वजह है कि सैमसंग कंपनी के फोनों की बिक्री प्रभावित हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version