जियोनी का सबसे पतला स्‍मार्टफोन ”एलिफ एस 5.1” भारत में लॉन्‍च

चीनी कंपनी जियोनी ने अपना स्‍मार्टफोन एलिफ एस 5.1 भारत में लॉन्‍च कर दिया है. यह जियोनी का अबतक का सबसे पतला स्‍मार्टफोन है. इसकी कीमत 18,999 रुपये है. इस फोन की मोटाई 5.1 एमएम है. यह अगले महीने से बाजारों में उपलब्‍ध हो पाएगा.... जियोनी एलिफ एस 5.1 को शुरुआत में सबसे पतले स्‍मार्टफोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 12:52 PM
an image

चीनी कंपनी जियोनी ने अपना स्‍मार्टफोन एलिफ एस 5.1 भारत में लॉन्‍च कर दिया है. यह जियोनी का अबतक का सबसे पतला स्‍मार्टफोन है. इसकी कीमत 18,999 रुपये है. इस फोन की मोटाई 5.1 एमएम है. यह अगले महीने से बाजारों में उपलब्‍ध हो पाएगा.

जियोनी एलिफ एस 5.1 को शुरुआत में सबसे पतले स्‍मार्टफोन के रूप में बताया जा रहा था लेकिन हाल ही में ओप्‍पो ने आर 5 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया था, जिसे दुनिया के सबसे पतले स्‍मार्टफोन का टैग प्राप्त है. इस‍की मोटाई 4.85 एमएम है. खबरों के मुताबिक एक दूसरी चीनी कंपनी ओइएम वीवो भी जल्‍द ही सबसे पतला स्‍मार्टफोन उतारने पर काम कर रही है.

यह स्‍मार्टफोन एलिफ एस 5.5 स्‍मार्टफोन का अगला मॉडल है जिसे पूर्व में सबसे पतले स्‍मार्टफोन होने का गौरव प्राप्त था. जियोनी एलिफ एस 5.1के फीचर्स:

डिस्‍पले- 4.8 इंच 720 पिक्‍सल सुपर एमोलेड एचडी स्‍क्रीन

प्रोसेसर – 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्‍टाकोर मीडिया टेक

मैमोरी- 16 जीबी

रैम- 1 जीबी

कैमरा- 8 मेगापिक्‍सल (रीयर), 5मेगापिक्‍सल(फ्रंट)

बैटरी- 2100 एमएएच (सिंगल सिम ऑप्‍सन )

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version