2023 TVS Apache RTR 160 4V Engine
किसी भी बाइक का जो सबसे अहम हिस्सा होता है वह उसका इंजन होता है. कंपनी ने इस बाइक में 159.7cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 17.55ps की पावर और 14.73nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है और इसके साथ ही इस बाइक में आपको राइडिंग मोड्स का भी सपोर्ट मिल जाता है. राइडिंग मोड्स की अगर बात करें तो इस बाइक में कुल तीन मोड्स दिए गए हैं. इनमें अर्बन, स्पोर्ट और रेन राइडिंग मोड्स शामिल हैं.
Also Read: Affordable Sports Bike: ये हैं देश की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक्स, कीमत जानकार हैरान हो जाएंगे आप
2023 TVS Apache RTR 160 4V Features
फीचर्स की अगर बात करें तो इस नयी बाइक में आपको ब्लैक और रेड कलर का स्पोर्टी कॉम्बिनेशन, नये पैटर्न के साथ डुअल टोन सीट, अडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, TVS स्पोर्ट्स एक्स कनेक्टिविटी, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, टीएम रियर रेडियल टायर, DRLs और LED हेडलैंप जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. बता दें इस बाइक में कंपनी ने बुलपप एग्जॉस्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया है. इस एग्जॉस्ट सिस्टम के इस्तेमाल करने की वजह से इस बाइक का वजन 1 किलोग्राम तक हल्का हो गया है. इस एग्जॉस्ट सिस्टम की वजह से बाइक का एग्जॉस्ट नोट भी काफी हद तक बदल गया है.
2023 TVS Apache RTR 160 4V Price
TVS ने अपनी लेटेस्ट 2023 TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन की कीमत 1,30,090 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. आप इस बाइक को अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर बुक कर सकते हैं.