”आसुस” का फोनपैड 8 भारत में लांच, जाने क्या है खास…

मुंबई : अपने फीचर से बाजार में छा जाने वाली इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी ‘आसुस’ ने एक बार फिर भारत के बाजार में धमाका किया है. इस बार कंपनी ने भारत के बाजार में फोनपैड 8 लांच करके ग्राहकों को लुभाने का प्रयास किया है. यह सस्ता होने के साथ ही काफी फीचर भी हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 6:44 AM
feature

मुंबई : अपने फीचर से बाजार में छा जाने वाली इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी ‘आसुस’ ने एक बार फिर भारत के बाजार में धमाका किया है. इस बार कंपनी ने भारत के बाजार में फोनपैड 8 लांच करके ग्राहकों को लुभाने का प्रयास किया है. यह सस्ता होने के साथ ही काफी फीचर भी हैं. उम्मीद है कि यह ग्राहकों को पसंद आयेगा.

क्या खास है इसमें

-टैबलेट में वॉयस कंट्रोल के लिए 64-बिट इंटेल प्रोसेसर है.

-यह टैबलेट आसुस के स्टोर्स व फ्लिपकार्ट पर काले व सुनहरे रंग में उपलब्ध है.

-कीमत 13,999 रुपये है.

-1280 गुणा 800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 8 इंच के स्क्रीन वाले इस टैबलेट में 1.2 जीएचजेड का इंटेल जेड3530 क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

-यह डुअल सिम वाला टैबलेट एंड्रायड 4.4 किटकैट पर आधारित है व कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाई-फाई, 3जी सपोर्ट है.

-8.9 मिमी की मोटाई के साथ 310 ग्राम के इस टैबलेट में मैक्स ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ फ्रंट फायरिंग स्पीकर्स हैं.

-इसमें 4000 एमएएच बैटरी के साथ 5 एमपी का रियर व 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version