वीडियोकॉन ने पेश किया दो सस्‍ता र्स्‍माटफोन, जानिए क्या है खास

नयी दिल्ली: वीडियोकान समूह की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीडियोकान मोबाइल फोन्स ने आज सस्‍ता स्मार्टफोन सीरीज जेड 40-क्यू स्टार और जेड 50-क्यू स्टार पेश करने की आज घोषणा की है.जिनकी कीमत क्रमश: 4,499 रुपये और 5,999 रुपये है.... कंपनी ने अपनी एक विज्ञप्ति में स्‍मार्टफोन के फीचर के बारे में बताया, 4 इंच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 4:12 PM
an image

नयी दिल्ली: वीडियोकान समूह की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीडियोकान मोबाइल फोन्स ने आज सस्‍ता स्मार्टफोन सीरीज जेड 40-क्यू स्टार और जेड 50-क्यू स्टार पेश करने की आज घोषणा की है.जिनकी कीमत क्रमश: 4,499 रुपये और 5,999 रुपये है.

कंपनी ने अपनी एक विज्ञप्ति में स्‍मार्टफोन के फीचर के बारे में बताया, 4 इंच के डब्ल्यूवीजीए कैपेसिटिव टच स्क्रीन वाला जेड 40-क्यू स्टार स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 512 एमबी रैम, 4जीबी रोम, 5 एमपी का आटोफोकस रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा लगा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version