नयी दिल्लीः स्मार्टफोन का बढ़ता क्रेज अब विकलांगों को भी अपनी जद में लेने को तैयार है. अब ऐसे व्यक्ति जो हाथ पैरे से विकलांग है आसानी से स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकेंगे. इजरायल की कंपनी सेसामे इनेबल ने दुनिया का पहला ऐसा हैंड्स फ्री फोन बनाया है जिसका इस्तेमाल आसानी से विकलांग भी कर सकेंगे. फोन की खासियत है कि वह सिर से हुए इशारों को समझकर ऑपरेट होता है.
संबंधित खबर
और खबरें