नयी दिल्ली : चीन की कंपनी XIOMI दीवाली के मौके पर कस्टमर्स को लुभाने के लिए विशेष ऑफर्स ला रही है. कंपनी स्मार्टफोन और टैबलेट में 3000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.जियोमी आज से (तीन नवंबर को) को फ्लैशसेल कर रही है. कंपनी का कहना है कि यह फ्लैशसेल तीन से पांच नवंबर तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक चलेगी. फ्लैशसेल के तहत कई प्रोडोक्ट 1 रुपये में बेची जा रही है. फ्लैशसेल के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.XIOMI इंडिया Light Mi Up नाम से प्रोमोशनल गेम भी चलाया जा रहा है. जिसके माध्यम प्राइज बांटे जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें