नयी दिल्ली :फेसबुक के लत से पूरी दुनिया परेशान है. कई बार लोग फेसबुक छोड़ने का मन बना लेते है. एफबी छोड़ने की कसमें भी खाते है लेकिन, बाद में फिर वापस आ जाते है. कॉर्नेल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने फेसबुक के लत पर एक शोध किया है.शोध से पता चलता है कि वैसे लोगों के फेसबुक छोड़ने की कसम जल्दी टूटती है, जो यह मानते है कि उनको फेसबुक की लत लग गयी है. स्टडी से यह भी पता चला है कि जिन्हें लगता है कि फेसबुक उनकी आदत में शामिल है ,वे जब भी इंटरनेट खोलते है, तो उनका हाथ अपने आप फेसबुक अकाउंट पर चला जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें