नयी दिल्लीः अगर आप फोन मैमोरी को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं तो आपके लिए एक नया विकल्प बाजार में पेश हो चुका है. सैमसंग ने नोट-5 लांच किया है. 128 GB का इवबिल्ट मैमोरी के साथ यह 4 GB रैम वाला स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया है. कंपनी ने अपने इस फैबलेट को अगस्त में पहले ही लांच कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें