सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक धीरे-धीरे जोरदार तरीके से वृद्धि दर्ज कर रहा है और अब वह इंटरनेट क्षेत्र की सबसे शक्तिशाली कंपनी गूगल को चुनौती देने की बेहतर स्थिति में है. फेसबुक की कल जारी चौथी तिमाही की रपट में कंपनी जोरदार छलांग लगाई. फेसबुक की तिमाही आय पांच अरब डालर को पार कर गयी जो इंटरनेट क्षेत्र के पूरे साल में दर्ज आय से अधिक है. फेसबुक का मुनाफा दोगुना से अधिक हो कर 1.56 अरब डालर हो गया जबकि कंपनी ने आभासी क्षेत्र विश्व के दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंच बढ़ाने और मोबाइल विज्ञापन नेटवर्क पर काफी व्यय किया है.
संबंधित खबर
और खबरें