नयी दिल्ली: चीन की इलेक्ट्रानिक कंपनी ली ईको ने ई-कामर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरु होने के महज दो सेकेंड में 70,000 4जी एलई 1 एस स्मार्टफोन आज बेचे.ली इकोसिस्टम टेक्नोलॉजी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी अतुल जैन ने कहा, ‘‘ली 1एस को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली. हमारे पास बिक्री के लिये 70,000 का भंडार था. पूरा भंडार बिक्री शुरू होने के दो सकेंड में ही निकल गया.’करीब 6.05 लाख खरीदारों ने एलई 1एस खरीदने के लिये पंजीकरण कराया था.
संबंधित खबर
और खबरें