Home Automobile वीडियोकान ने पेश किया जेड45 डैजल स्मार्टफोन

वीडियोकान ने पेश किया जेड45 डैजल स्मार्टफोन

0
वीडियोकान ने पेश किया जेड45 डैजल स्मार्टफोन

नयी दिल्ली : वीडियोकान मोबाइल फोन ने आज बजट खंड में जेड45 डैजल स्मार्टफोन पेश किया जिसकी कीमत 4,899 रुपये है.कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, इस फोन में नवीनतम एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस का उपयोग किया है और यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर व 1जीबी रैम से लैस है. 4.5 इंच के टच स्क्रीन वाले इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रीयर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है.

कंपनी ने कहा कि इस फोन में 8जीबी की आंतरिक मेमोरी है जिसे बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है.वीडियोकान मोबाइल फोन्स के मुख्य कार्यकारी जेराल्ड परेरा ने इस नये फोन को नवप्रवर्तन, स्टाइल के खूबसूरत मिश्रण का नमूना बताया और कहा कि यह अपने मूल्य वर्ग के सबसे अच्छे उपकरणों में है. उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में नये नये साफ्टवेयर पेश करती रहेगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version