Home National अफ्रीकी छात्राओं के साथ बदसलूकी गलत, दुर्घटना से नहीं था उनका कोई वास्ता

अफ्रीकी छात्राओं के साथ बदसलूकी गलत, दुर्घटना से नहीं था उनका कोई वास्ता

0
अफ्रीकी छात्राओं के साथ बदसलूकी गलत, दुर्घटना से नहीं था उनका कोई वास्ता

बेंगलुरु : कल शाम अफ्रीकी छात्र-छात्राओं के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी के मामले में आज अफ्रीकी मूल की छात्राओं ने आरोप लगाया कि भीड़ ने उसके साथ बदसलूकी की और कपड़े भी फाड़ दिये.

घटना कल शाम 7 बजे की है, जब एक तेज रफ्तार कार से कुचलकर एक 35 साल के महिला की मौत हो गयी थी. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने दोनों कारों को रोकर उसपर सवार अफ्रीकी छात्र – छात्राओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की . दूसरी तरफ कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक औऱ युवती शराब के नशे में धुत थे.

भीड़ ने उनकी जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. अफ्रीकी छात्रों के हितों की रक्षा के लिए अपनी पहचान बनाने वाले बोस्को कावीसी का आरोप है कि एक स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली अफ्रीकी मूल की छात्राओं के साथ उग्र भीड़ ने बदतमीजी की. जिस युवक पर महिला को कुचलने का आऱोप लगा है उससे उन छात्राओं का कोई संबंध नहीं है. छात्राएं घटना स्थल पर 30 मिनट देर से पहुंचीं फिर भी उनके साथ बदसलूकी हुई.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version