एफबीआई ने हैक किया हमलावर का आईफोन, एप्पल और सरकार के बीच गतिरोध समाप्त
लॉस एंजिलिस : सन बर्नार्डिनो के हमलावरों में से एक हमलावर द्वारा इस्तेमाल किये गये आईफोन को एफबीआई ने ‘अनलॉक’ कर लिया है और इसके साथ ही एप्पल के साथ चले आ रहे कानूनी गतिरोध का अंत हो गया है. इस गतिरोध के चलते अमेरिकी अधिकारी सिलिकॉन वैली के खिलाफ हो गये थे.... एफबीआई द्वारा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 2:12 PM
लॉस एंजिलिस : सन बर्नार्डिनो के हमलावरों में से एक हमलावर द्वारा इस्तेमाल किये गये आईफोन को एफबीआई ने ‘अनलॉक’ कर लिया है और इसके साथ ही एप्पल के साथ चले आ रहे कानूनी गतिरोध का अंत हो गया है. इस गतिरोध के चलते अमेरिकी अधिकारी सिलिकॉन वैली के खिलाफ हो गये थे.