सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका की दिग्गज टेक्नॉलोजी कंपनी एप्पल आज आइफोन-7 और आइफोन-7 प्लस लॉन्च कर दिया है. . लॉन्च का कार्यक्रम सैन फ्रांसिस्को में रखा गया था. . ये आइफोन भारत में यह 26 सितंबर को लॉन्च होगा. . कंपनी के परंपरा के मुताबिक इन आइफोन्स को भी कंपनी के सीईओ ने ही लॉन्च किया. आपको बता दें कि कंपनी के सीईओ टिम कुक हैं जो एप्पल इवेंट का मंच संभालेंगे. खबरों की मानें तो भारत में इसकी कीमत करीब 63 हजार रुपये होगी जो आइफोन रखने वालों को आकर्षित करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें