Xiaomi ने लॉन्च किए Mi 5s और Mi 5s Plus, जानें क्या है खास

नयी दिल्ली : चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन्स ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. कंपनी ने Mi 5s और Mi 5s Plus नाम के दोस्मार्टफोनलॉन्च किए हैं. इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर ग्राहकों को लुभा रहे हैं. कंपनी का दावा है कि यह अन्य स्मार्टफोन्स से बेहतर है और बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 11:47 AM
an image

नयी दिल्ली : चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन्स ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. कंपनी ने Mi 5s और Mi 5s Plus नाम के दोस्मार्टफोनलॉन्च किए हैं. इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर ग्राहकों को लुभा रहे हैं. कंपनी का दावा है कि यह अन्य स्मार्टफोन्स से बेहतर है और बाजार में मौजूद स्मार्टफोन्स को टक्कर देने में सक्षम हैं. आइए जनते हैं स्मार्टफोन्स की कुछ खास बातें जो इसको अन्य फोन से अलग करतीं हैं…

1. Mi 5s में 3GB रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है जबकि Mi 5s Plus में ग्राहाकों को 4GB रैम के साथ 128GB मेमोरी मिलेगा.

2. कंपनी ने Mi 5s का मूल्य 1,999 युआन यानी 20,000 रुपये लगभग जबकि Mi 5s Plus के लिए 2,299 युआन यानी 23,000 रुपये लगभग रखा है.

3. Mi 5 की बॉडी जहां ग्लास और मेटल से बनी है वहीं इन दोनों नए स्मार्टफोन्स पूरे मेटल से बने हुए हैं.

4. Mi 5s 5.15 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 1920 X 1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ लॉन्च किए गए हैं जिसमें स्नैपड्रैगन 821 64-bit ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिए गए हैं.

5. फोटोग्राफी के लिए फोन्स 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सोनी के IMX378 सेंसर के साथ है. सेल्फी के लिए इसमें 4 मेगापिक्सल कैमरा ग्राहकों के लिए होगा.

6. Mi 5s Plus की स्क्रीन थोड़ी बड़ी है. 5.7 इंच QHD डिस्प्ले वाले Mi 5 Plus में 4GB रैम और 64GB मेमोरी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी , हालांकि इसका दूसरा वैरिएंट भी है जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा.

7. Mi 5s डार्क ग्रे, सिल्वर, गोल्ड और पिंक रंग में उपलब्ध होगा जिसका 3GB RAM वैरिएंट 20,000 रुपये और 4GB रैम वैरिएंट 23,000 में उपलब्ध होगा.

8. Mi 5s Plus पिंक, गोल्ड और सिल्वर रंग में मिलेगा और 4GB रैम 23,000 रुपये और 6GBRAM वैरिएंट 26,000 में मिलेगा.

ये फोन्स भारत में कब लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमतें क्या होंगी इसके बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version