इस दीवाली मोटो Z और मोटो Z प्‍ले लुभा रहा है ग्राहकों को, जाने फोन में क्या है खास

नयी दिल्ली : लेनोवो के नए स्‍मार्टफोन मोटो Z और मोटो Z प्‍ले मॉड्यूलर स्‍मार्टफोन की बिक्री सोमवार देर रात से शुरू हो गई है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.कंपनी ने इसी महीने इन फोन को भारत में लॉन्‍च किया था. जेड सीरीज के ये दोनों पावरफुल स्‍मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 8:38 AM
feature

नयी दिल्ली : लेनोवो के नए स्‍मार्टफोन मोटो Z और मोटो Z प्‍ले मॉड्यूलर स्‍मार्टफोन की बिक्री सोमवार देर रात से शुरू हो गई है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.कंपनी ने इसी महीने इन फोन को भारत में लॉन्‍च किया था. जेड सीरीज के ये दोनों पावरफुल स्‍मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन इंडिया पर मौजूद हैं जो ग्राहकों को काफी लुभा रही है.

दोनों स्‍मार्टफोन 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्‍टम से लैस है. मोटो जेड की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है जबकि मोटो जेड प्ले 24,999 रुपये है. इसे दुनिया का सबसे पतला फोन माना जा रहा है.

मोटो जेड की यह है खास बातें

डुअल सिम वाले मोटो-जेड में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और लेजर ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फोन में है.

फ्रंट फ्लैश और एक वाइड एंगल लेंस के साथ इस फोन को फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल से लैस किया गया है.

फोन में 2600 एमएएच की बैटरी है.

फोन का वज़न 136 ग्राम है और डाइमेंशन 153.3 x75.3 x5.19 मिलीमीटर है.

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीए, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर उपलब्ध हैं.

मोटो जेड प्‍ले की यह है खास बातें

मोटो-जेड प्ले में 5.5 इंच (1080 x 1920 पिक्सल) फुल एचडी सुपर AMOLED स्क्रीन है. स्क्रीन डेन्सिटी 403 PPI से लैस है.

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा हुआ है.

फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

मोटो जेड Z में 3150 एमएएच की बैटरी है.

फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

इस फोन का डाइमेंशन 156.4 x 76.4 x 6.99 मिलीमीटर है.

फोन का वज़न 165 ग्राम है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version