लेनोवो ने लांच किया Phab 2, फ्लिपकार्ट में आज से होगी बिक्री

ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 18-21 दिसंबर तक सेल शुरू होने वाला है. मोटोरोला कंपनी की मोटो ‘एम’ की लांचिग के बाद अब लेनोवो ने नया फोन लांच किया है. ‘Phab 2’ के नाम से लांच हुए इस फोन की बिक्री आज शनिवार रात 11.59 बजे फ्लिपकार्ट में शुरू हो जायेगी. इस फोन में 3 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 11:51 AM
feature

ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 18-21 दिसंबर तक सेल शुरू होने वाला है. मोटोरोला कंपनी की मोटो ‘एम’ की लांचिग के बाद अब लेनोवो ने नया फोन लांच किया है. ‘Phab 2’ के नाम से लांच हुए इस फोन की बिक्री आज शनिवार रात 11.59 बजे फ्लिपकार्ट में शुरू हो जायेगी. इस फोन में 3 जीबी रैम की सुविधा है. लेनोवो के अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले कई अपग्रेड फीचर्स भी दिये गये है. फेब-2 की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है.

इस फोन में ऑडियो की क्वालिटी पर खासतौर से ध्यान दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस फोन से डॉल्वी ऑडियो कैप्चर किये जा सकते हैं. कैप्चर किये गये ऑडियो का साउंड बेहतरीन है. वीडियो क्वालिटी को खास बनाने के लिए एचडी वीडियो दिया गया है. 13 MP रियर कैमरा के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 85 डिग्री का वाइड ऐंगल लेंस भी दिया गया है. पिक्चर की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए कई इफेक्ट्स दिये गये हैं. कैमरे में पीडीएफ फास्ट फोकस दिया गया है.

4,050 लिथीयम आयन की बैटरी दी गयी है. लेनोवो के मुताबिक 32 घंटे तक बैटरी चल सकती है. इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है. एंड्रायड K 6.0 जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version