कंपनी की ओर से दिये जा रहे ऑफर के अनुसार, यदि कोई ग्राहक iPhone 7 या फिर iPhone 7 प्लस और एप्पल वॉच सीरीज 1 की खरीद करता है, तो उसे मात्र 17,500 रुपये का ही भुगतान करना पड़ेगा, जबकि इस विशेष ऑफर के पहले ग्राहकों को एप्पल वॉच की खरीद करने पर 22,500 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. ऑनलाइन बुकिंग कराने के साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को तत्काल 5000 रुपये के कैशबैक का ऑफर दे रही है.
कंपनी की ओर से कहा यह जा रहा है कि यदि आप एप्पल वॉच सीरीज 1 के साथ 32 जीबी वाले iPhone 7 की खरीद करते हैं, तो आपको कुल 63,300 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि फ्लिपकार्ट पर विशेष ऑफर के तहत कंपनी की ओर से इनकी कीमत करीब 53,300 रुपये रखी गयी है. कंपनी की ओर से यह दावा भी किया जा रहा है कि ग्राहक इस विशेष ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट के जरिये 31,900 रुपये कीमत वाली सेकंड जेनरेशन की एप्पल वाच को करीब 14,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसके अलावा, विशेष ऑफर के तहत कंपनी की ओर से iPhone 7, iPhone 7 प्लस और अल्ट्रालुक 5th जेनरेशन एयर कोर एप्पल मैकबुक की खरीद पर 22,500 रुपये का ही भुगतान करना पड़ेगा, जबकि कंपनी की ओर से इसकी कीमत 62,400 रुपये रखी गयी है. दावा यह भी किया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट पर इसकी खरीद करने पर ग्राहकों को 39,900 रुपये की भारी छूट दी जा रही है.