सचिन ने लांच किया Smartron srt.phone, जानें इसके फीचर्स

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिनरमेश तेंदुलकर ने बुधवार 3 मई को Smartron का srt.phone लांचकिया. इस फोन काे ‘Mastery at the core’ टैगलाइनकेसाथ पेश किया गया है और इसके नाम में सचिन के नाम के इनीशियल्स छिपे हैं. यानी इस स्मार्टफोन की ब्रांडिंग क्रिकेट के इस सितारे के नाम पर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 8:40 AM
feature

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिनरमेश तेंदुलकर ने बुधवार 3 मई को Smartron का srt.phone लांचकिया. इस फोन काे ‘Mastery at the core’ टैगलाइनकेसाथ पेश किया गया है और इसके नाम में सचिन के नाम के इनीशियल्स छिपे हैं. यानी इस स्मार्टफोन की ब्रांडिंग क्रिकेट के इस सितारे के नाम पर की गयी है. यही नहीं, कुछ srt.phone पर सचिन तेंदुलकर के हस्‍ताक्षर भी होंगे.

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस
Smartron srt.phone में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्‍ले, रेजोल्‍यूशन 1920×1080 पिक्‍सेल, 4GB रैम, क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, PDAF फीचर के साथ 13MP का रियर कैमराऔर 5MP का सेल्‍फी फ्रंट कैमरा है. यह फोन 32GB/64GB इंटरनल स्‍टोरेज के वैरिएंट्स में आता है. 32 GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.

कुछ ही सेकंड्स में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Xiaomi Mi 6

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं. एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं.

srt.phone स्‍मार्टफोन में स्‍टॉक एंड्रॉयड यूआई और कंपनी के ट्रॉनएक्‍स ऐप सुइट के साथ ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा दिया गया है. इस फोन में 3000mAh की बैटरी है, जो क्विक चार्ज 2.0 को सपोर्ट करती है. चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी सपोर्ट दिया गया है. यह फोन बुधवार से कई ऑफर्स के साथ Flipkart पर उपलब्‍ध है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version