Activa बनानेवाली Honda ला रही बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर U-Go, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

होंडा यू-गो इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट्स में 48-वोल्ट Li-ion बैटरी पैक दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोअर वेरिएंट 43 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 9:07 PM
feature

Activa स्कूटर और Shine मोटरसाइकिल बनानेवाली जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने कुछ माह पहले चीनी मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर लाॅन्च किया था. इसका नाम Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर था. खबर है कि कंपनी अब कंपनी इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. होंडा टू-व्हीलर्स ने भारतीय बाजार के लिए कुछ पेटेंट फाइल किये हैं, जिससे इस बात का पता चला है.

धाकड़ फीचर्स से लैस

Honda U-Go में मिलनेवाले कुछ खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें बैटरी की स्थिति, रेंज, मोड और स्पीड बताने वाला एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एक बड़े फुटबोर्ड, 26 लीटर ओवरऑल अंडरस्टोरेज स्पेस, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और शार्प एलईडी टेल लैंप जैसी खूबियों के साथ आयेगा. यह स्कूटर आगे और पीछे, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक से लैस है और इसके सीट की ऊंचाई 740 मिमी है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

चीन में दो वेरिएंट्स

Honda U-Go का जो मॉडल चीन के बाजार में उपलब्ध है, उसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके एक वेरिएंट की कीमत 7,999 युआन यानी (लगभग 91,860 रुपये) रखी गई थी, वहीं इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत, जो लोअर स्पीड वाला है, को 7,499 युआन (लगभग 86,118 रुपये) की कीमत पर चीनी बाजार मे उतारा गया था. यही वजह है कि इसे एक बजट स्कूटर के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि भारतीय बाजार के अनुसार इसमें अगर कुछ बदलाव किया जाता है, तो कीमत में अंतर हो सकता है.

टॉप स्पीड और ड्राइविंग रेंज

होंडा यू-गो इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट्स में 48-वोल्ट Li-ion बैटरी पैक दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोअर वेरिएंट 43 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है. इसमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसके साथ सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 130 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. भारतीय बाजार में इस स्कूटर के लॉन्च के बारे में अभी कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इंडियन मार्केट में पेश करने में ज्यादा देर नहीं करेगी.

Also Read: Free Ola Scooter: ओला इलेक्ट्रिक फ्री में क्यों बांट रही स्कूटर? जानें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version