Aditya L1 LIVE Streaming : चांद के बाद अब सूरज को साधने की बारी, जानें कब और कहां देखें लाइव
Aditya L1 Mission Live Streaming - चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता के बाद इसरो को आदित्य एल1 से उम्मीदें हैं. यह सूर्य का अध्ययन करनेवाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन होगा. जानें कब और कहां देख सकते हैं आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग...
By Rajeev Kumar | September 2, 2023 11:20 AM
Aditya L1 Mission Launch Date, Time, Live Streaming Details : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान की सफलता के बाद अब सूर्य का अध्ययन करने के लिए आदित्य-एल1 मिशन शुरू किया है. इसके बारे में लेटेस्ट अपडेट के तहत बुधवार को इसरो की तरफ से बताया गया है कि लॉन्च रिहर्सल और रॉकेट की आंतरिक जांच पूरी हो चुकी है. आपको बता दें कि आदित्य-एल1 मिशन का मुख्य उद्देश्य एल-1 के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है. ऐसे में पहला अंतरिक्ष आधारित सौर मिशन, आदित्य एल1, 2 सितंबर 2023 को लॉन्च होने के लिए तैयार है.
आदित्य एल1 सौर वेधशाला अंतरिक्ष यान को विशेष रूप से वास्तविक समय में विभिन्न सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर उनके प्रभाव का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन होगा. चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता के बाद इसरो को आदित्य एल1 मिशन से काफी उम्मीदें हैं. आदित्य एल1 श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा. आदित्य एल1 लॉन्च की तारीख, समय, उद्देश्य, बजट, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े डीटेल्स आइए जानें-
Where To Watch the Live Streaming of Aditya L1 Mission?
आदित्य एल1 सौर मिशन को इसरो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
Aditya L1 Launch Rocket
2 सितंबर 2023 को, आदित्य L1 को श्रीहरिकोटा से PSLV-C57 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा.
Aditya L1 Mission Registration
जो लोग आदित्य एल1 मिशन लॉन्च देखना चाहते थे, उन्हें पता होना चाहिए कि ऑनलाइन पंजीकरण बंद हो गया है. हालांकि, वे इसरो के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.