Airtel 5G Plus: एयरटेल ने जम्मू, श्रीनगर में 5जी सेवाएं पेश कीं
एयरटेल ने कहा कि जब तक कि 5जी पहुंच अधिक व्यापक नहीं हो जाती, तब तक 5जी सक्षम उपकरणों वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उच्च गति वाले एयरटेल ‘5जी प्लस’ नेटवर्क की सुविधा ले सकेंगे.
By Agency | December 29, 2022 12:42 PM
Airtel 5G Plus: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने जम्मू और श्रीनगर में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं. एयरटेल ने बताया है कि कंपनी की ‘5जी प्लस’ सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी. अभी कंपनी का नेटवर्क निर्माण का काम जारी है.
कंपनी ने कहा कि जब तक कि 5जी पहुंच अधिक व्यापक नहीं हो जाती, तब तक 5जी सक्षम उपकरणों वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उच्च गति वाले एयरटेल ‘5जी प्लस’ नेटवर्क की सुविधा ले सकेंगे.
भारती एयरटेल के जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आदर्श वर्मा ने कहा, मैं जम्मू और श्रीनगर में एयरटेल ‘5जी प्लस’ की पेशकश की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं. एयरटेल ग्राहक अब उच्चगति के नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी गति से 20-30 गुना तक तेज गति का लाभ ले सकते हैं. एयरटेल ‘5जी प्लस’ अब सभी एंड्रॉयड और एप्पल के अनुकूल 5जी उपकरणों में चल सकता है.