Maruti Suzuki Cuts Prices : मारुति सुजुकी ने कारों की कीमत घटाई, जानें Alto K10 अब कितने में मिलेगी
Maruti Suzuki Cuts Prices : ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है. जानें कंपनी के फैसले के बाद नई कीमत
By Amitabh Kumar | September 2, 2024 12:16 PM
Maruti Suzuki Cuts Prices : यदि आप कम कीमत पर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां… मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के सलेक्टेड एडिशन की कीमत में तत्काल प्रभाव से कटौती की है. मोटर वाहन विनिर्माता ने शेयर बाजार को इस संबंध में जानकारी दी है. उसने बताया कि एस-प्रेसो एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत 2,000 रुपये और ऑल्टो के10 वीएक्सआई पेट्रोल की कीमत 6,500 रुपये कम की गई है.
आपको बता दें कि ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है, वहीं एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. कंपनी की छोटी कारों (जिसमें ऑल्टो तथा एस-प्रेसो शामिल है) की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 12,209 इकाई थी.
पांच दिन का त्योहार दिवाली को पंचदिवसीय दीपावली पर्व के नाम से भी जाना जाता है जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है. इस दिन लोग कारों या अन्य वाहनों की खरीदारी करते हैं. 29 अक्टूबर 2024 को इस साल धनतेरस का त्योहार है. इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया के इस फैसले से कम कीमत पर कार खरीदने वालों को कुछ राहत मिल जाएगी. (इनपुट पीटीआई)