Redmi Note 11 Specifications
Redmi Note 11 एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.43 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया है. वहीं अगर इसके इसके प्रॉसेसर की बात करें तो इसमें आपको Snapdragon का 680 चिपसेट मिल जाता है. इस प्राइस रेंज में यह एक अच्छा चिपसेट है और आपके सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है. Redmi ने इस स्मार्टफोन को 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB रैम/64GB इंटरनल और 6GB रैम/128 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेश किया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और इसके फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Redmi Note 11 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरिओ स्पीकर, डुअल SIM सपोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Redmi Note 11 Amazon Offers
Redmi Note 11 की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. लेकिन Amazon से आप इस स्मार्टफोन की बेहद सस्ते कीमत पर खरीद सकेंगे. सेल के दौरान इसके 4GB/64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, 6GB/64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और इसेक टॉप 6GB/64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो गयी है. इस स्मार्टफोन की खरीदते समय आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट कूपन मिलेगा वहीं अगर आप इस स्मार्टफोन की खरीदने के लिए ICICI, Citi या फिर AXIS बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. EMI ट्रांजैक्सन पर भी 1,250 रुपये की इंस्टेंट छूट दी जा रही है.