Amazon Daily Quiz
शायद आप न जानते हों लेकिन Amazon अपने प्लैटफॉर्म पर डेली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करता है. इस प्रतियोगिता में यूजर्स से 5 सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल मुख्य तौर पर जनरल नॉलेज पर बेस्ड होते हैं. अगर आप इन सभी सवालों के सही जवाब दे देते हैं तो कंपनी आपको मुफ्त में शॉपिंग जैसे कई तरह के इनाम देती है. Amazon इस प्रतियोगिता को रोज सुबह 8 बजे लाइव कर देता और उसी दिन रात के 12 बजे तक इन सवालों के जवाब देने की लिमिट होती है. बता दें इस प्रतियोगिता में जीतने के लिए आपको पांचों सवालों के सही जवाब देने होंगे, अगर आपने एक भी सवाल का गलत जवाब दिया तो आप इस प्रतियोगिता को नहीं जीत पाएंगे.
प्रतियोगिता में जीतने पर कर सकेंगे मुफ्त शॉपिंग
अगर आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं और जीतते हैं तो आप 15,000 रुपये तक की मुफ्त शॉपिंग कर सकेंगे. Amazon की तरफ से आपके अकाउंट में 15,000 रुपये के फमुफ्त बैलेंस क्रेडिट कर दिए जाएंगे. बता दें इस प्रतियोगिता में कौन जीता है इसका फैसला लकी ड्रॉ द्वारा किया जाता है. अगर आपका नाम इस लकी ड्रॉ में निकला तभी आप इस इनाम के हकदार होंगे.
Amazon Quiz में इस तरह से लें हिस्सा
Amazon Quiz प्रतियोगिता मेँहिस्सा लने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर सबसे पहले Amazon App को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप में लॉग-इन या फिर साइन अप करना होगा. इसके बाद ऐप को ओपन कर नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा. नीचे की ओर आपको Amazon Quiz का बड़ा सा बैनर दिखाई देगा. उसपर क्लिक करके आप प्रतियोगिता में आसानी से हिस्सा ले सकेंगे.