अमेजन ई-कॉमर्स कंपनी साइट (Amazon e-commerce) भारत में अपनी एक सर्विस बंद करने वाली है. इस सर्विस के बंद होने से कई यूजर्स प्रभावित होंगे. अमेजन इंडिया (Amazon India) ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है.
अमेजन अगले महीने से भारत में अमेजन फूड (Amazon Food) सर्विस को बंद कर देगी. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह सर्विस 29 दिसंबर को बंद हो जाएगी.
अमेजन फूड (Amazon Food) सर्विस को अमेजन ने कोरोना के समय साल 2020 में लॉन्च किया था. इसके जरिये लोगों तक खाना पहुंचाया जाता था. कंपनी का इरादा इसके जरिये स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) को टक्कर देना था.
कंपनी इस सर्विस को बेंगलुरु से लॉन्च करने के बाद दूसरे शहरों में भी पेश करना चाहती थी. हालांकि, कंपनी ऐसा कर नहीं सकी और अब अमेजन फूड सर्विस को बंद करने की घोषणा कर दी है.
अमेजन फूड को बंद करने के फैसले के साथ ही कंपनी ने हालांकि पार्टनर रेस्टोरेंट्स से कहा है कि वो सभी पेमेंट और कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करेगी. रेस्टोरेंट्स अमेजन टूल्स और रिपोर्ट को 2023 तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
कंपनी इसके लिए पूरा असिस्टेंट 31 मार्च तक देगी. ऐसे देखा जाए, तो एक ग्लोबल ब्रांड के तौर पर कंपनी को मार्केट में अपनी गुडविल (Market Goodwill) बनाये के लिए ऐसा करना जरूरी भी है.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है