महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने इस बार ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, वह भी काफी वायरल हो रहा है. महिंद्रा ने एक जीप का वीडियो शेयर किया है जिसे चलाने के लिए पेट्रोल या डीजल की नहीं, बिजली की जरूरत होती है. इस इलेक्ट्रिक जीप की खूबी यह है कि इसके आगे और पीछे के चक्कों को अलग-अलग कंट्रोल किया जा सकता है.
ट्विटर पर एक यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट किया था, जिसे आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट करते हुए लिखा- वही वजह है कि मुझे विश्वास है कि भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में लीडर होगा. मेरा मानना है कि कारों और प्रौद्योगिकी के प्रति लोगों के जुनून और गैरेज टिंकरिंग के माध्यम से उनके इनोवेशन की वजह से अमेरिका ने ऑटोमोबाइल जगत में दबदबा कायम किया.
आपको बता दें कि देसी जुगाड़ तकनीक से बनी इस इलेक्ट्रिक जीप का यह वीडियो गौतम नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. महिंद्रा ने आगे लिखा है- गौतम और उन जैसे इनोवेटर्स की संख्या खूब बढ़े. इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को गौतम तक पहुंचने के लिए कहा है. संभव है कि आनेवाले दिनों में महिंद्रा के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट में गौतम भी अपने हुनर का कमाल दिखाते नजर आयें!