Anand Mahindra Tweet : बस से जोरदार टक्कर के बाद भी सुरक्षित रहे XUV700 सवार, देखें Viral Video

Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नजर आ रही Mahindra XUV700 की टक्कर एक बस से हो जाती है. देखें क्या होता है आगे-

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 6:44 AM
feature

Anand Mahindra Tweet : महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा. इस वीडियो में नजर आ रही Mahindra XUV700 की टक्कर एक बस से हो जाती है.

Anand Mahindra ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक चौराहे पर एक तरफ से बस आ रही होती है और दूसरी तरफ से महिंद्रा की एक्सयूवी 700 कार आती है और देखते ही देखते दोनों के बीच भीषण भिड़ंत हो जाती है. इस दुर्घटना के बावजूद अच्छी बात यह होती है कि इस एसयूवी में सवार सभी लोग सुरक्षित बच जाते हैं. यह एक तरह से चमत्कार ही कहा जाएगा.

आनंद महिंद्रा ने वीडियो के साथ ट्वीट किया- सबसे पहले तो मुझे इस बात की खुशी है कि इस दुर्घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. हमारी सभी गाड़ियों के डिजाइन में सेफ्टी सबसे महत्वपूर्ण होती है. इस घटना ने हमारे इस विचार को और पक्का किया है. अपनी डिजाइन में इसे शामिल करने के लिए मैं हमारी टीम का शुक्रगुजार हूं. मुझे उम्मीद है कि इस घटना से उन्हें आगे भी प्रेरणा मिलती रहेगी.

आनंद महिंद्रा ने दुर्घटना का जो वीडियो ट्विटर के जरिये शेयर किया है, वह घटना तमिलनाडु की बतायी जा रही है. इसमें तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट की एक बस और Mahindra XUV700 के बीच भिड़ंत हो जाती है. दुर्घटना के बावजूद अच्छी बात यह रही कि इस घटना में महिंद्रा की एसयूवी के केबिन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है और सभी यात्री सुरक्षित बच जाते हैं.

Mahindra XUV700 को GNCAP की सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार मिले हैं. कंपनी की यह एसयूवी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम से लैस है. इसके अलावा, इसमें एमरजेंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स भी दिये गए हैं. यह 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में आती है. इसकी कीमत 12.95 लाख रुपये से शुरू होकर 23.79 लाख तक जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version