ALERT: आपके फोन से निजी जानकारी चुरा रहा यह वायरस, बच कर रहें

CERT-In ने बताया है कि यह एंड्रॉयड वायरस थर्ड पार्टी साइट और अननोन सोर्स के जरिये डाउनलोड किये जानेवाले ऐप्लिकेशन के जरिये फैल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 8:05 PM
an image

Android Alert : स्मार्टफोन यूजर्स को इन दिनों एक नया खतरा डरा रहा है. नाम है – दाम एंड्रॉयड वायरस (DAAM Android Virus). नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

दाम एंड्रॉयड वायरस डिवाइस की परफॉर्मेंस को प्रभावित करने के साथ ही साथ यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स, कॉल रिकॉर्ड्स, कैमरा और हिस्ट्री पर भी सेंध लगा रहा है.

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) के अनुसार, यह वायरस इतना ज्यादा खतरनाक है कि यह फोन में एंटी वायरस प्रोग्राम को भी बायपास कर जाता है.

CERT-In ने बताया है कि यह एंड्रॉयड वायरस थर्ड पार्टी साइट और अननोन सोर्स के जरिये डाउनलोड किये जानेवाले ऐप्लिकेशन के जरिये फैल रहा है.

सरकारी एजेंसी की ओर से जारी एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि DAAM वायरस आपके कॉन्टैक्ट, कैमरा, कॉल रिकॉर्डिंग, डिवाइस पासवर्ड को मोडिफाई, स्क्रीनशॉट कैप्चर, एसएमएस की जासूसी, फाइल्स डाउनलोड-अपलोड करने और डेटा को कमांड एंड कंट्रोल सर्वर को सेंड करता है.

अलर्ट के अनुसार, ‘बिटली’ और ‘टाइनीयूआरल’ हाइपरलिंक जैसे ‘http://bit.ly/’ और ‘tinyurl.com/’ जैसे यूआरएल से सावधान रहें. यूजर्स को सलाह है कि वे जो भी वेबसाइट विजिट करें, उसका पूरा डोमेन अच्छी तरह से चेक कर लें. कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version