Google Play Store पर मिला यह वायरस
गूगल प्ले स्टोर पर लाखों एप्स मौजूद हैं. इनमें से सभी ऐप्स की निगरानी Google खुद करता है. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि कई एप्स को डेवेलोप करने वाले Google की सिक्योरिटी से छुपकर आगे निकल जाते हैं और Google Play Store प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं. बता दें हाल ही में सिक्योरिटी शोधकर्ताओं ने Play स्टोर में Android/Trojan.HiddenAds.BTGTHB नाम के एक ट्रोजन वायरस को खोज निकाला है. यह वायरस आपके स्मार्टफोन में मौजूद जानकरियों को चुरा सकता है और इसका इस्तेमाल भी गलत तरीके से कर सकता है. बता दें फिलहाल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा इन्फेक्टेड एप्स नहीं मिलें हैं लेकिन, इन एप्स को लाखों लोगों के अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया है. जानकरी के लिए बता दें ये सभी एप्स एक ही डेवलपर द्वारा बनाये गए हैं.
इन एप्स में पाया गया वायरस
-
Bluetooth App Sender
-
Mobile Transfer: Smart Switch
-
Bluetooth Auto Connect
-
Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB
किस तरह काम करता है यह वायरस
शुरूआती दौर में यह वायरस आपके स्मार्टफोन को नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन इंस्टॉल किये जाने के कुछ ही दिनों के अंदर यूजर्स को कई तरह की परिशानियों का सामना करना पड़ता है. इंस्टॉल किये जाने के कुछ ही दिनों के अंदर आपके स्मार्टफोन के ब्रॉउजर पर कई तरह के फिशिंग साइट्स अपने आप खुलने लगते हैं. इनमें से कई साइट्स पूरी तरह से हार्मलेस होते हैं और यूजर्स को ज्यादा हानि नहीं पहुंचाते हैं. लेकिन, इनमें से कई साइट्स आपको पूरी तरह से बर्बाद भी कर सकते हैं. बता दें अगर आपका स्मार्टफोन इस वायरस से ग्रसित हुआ है तो ऐसे हालात में गर आपका स्मार्टफोन लॉक्ड भी हो तो बैकग्राउंड में कई तरह से साइट्स खुद-ब-खुद ओपन हो जाते हैं. इस लिए अगर आपने ऊपर बताये गए किसी भी ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करके रखा है तो उन्हें तुरंत ही डिलीट कर दें.