Apple ने अनाउंस किया iOS 14, iPadOS 14 और watchOS 7, इन गैजेट्स को मिलेगा सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट
iOS 14 release, iPadOS 14, watchOS 7 : ऐपल ने iOS 14, iPadOS 14 और watchOS 7 की घोषणा करते हुए कंपैटिबल डिवाइसेज की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. ऐपल iOS 14 को बिल्कुल नये डिजाइन के साथ लेकर आयी है. आईफोन को अपडेट करने के बाद ऐपल मैप्स में नये फीचर देखने को मिलेंगे और इसमें अब साइक्लिंग को ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शन की तरह शामिल किया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर्स को रूटिंग की भी सुविधा मिलेगी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2020 11:44 PM
iOS 14 release, iPadOS 14, watchOS 7 : ऐपल ने iOS 14, iPadOS 14 और watchOS 7 की घोषणा करते हुए कंपैटिबल डिवाइसेज की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. ऐपल iOS 14 को बिल्कुल नये डिजाइन के साथ लेकर आयी है. आईफोन को अपडेट करने के बाद ऐपल मैप्स में नये फीचर देखने को मिलेंगे और इसमें अब साइक्लिंग को ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शन की तरह शामिल किया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर्स को रूटिंग की भी सुविधा मिलेगी.
iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम में बेहतर और रीडिजाइन्ड Siri असिस्टेंट औरव बेहतर सिक्योरिटी मुहैया करायी जाएगी. Safari ब्राउजर को बेहतर प्राइवेसी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है. इनकमिंग कॉल्स के अलावा iOS 14 यूजर्स को नया पिक्चर-इन-पिक्चर मोड मिल जाएगा, वहीं ऐपल यूजर्स अब ईमेल और वेब ब्राउजर के लिए डिफॉल्ट ऐप्स को भी सेलेक्ट कर सकेंगे.