Apple Store In India: मुंबई में ऐपल का पहला स्टोर खोलने के बाद टिम कुक ने किया ‘एनर्जी’ से भरा यह ट्वीट

Apple BKC के बाहर कई प्रशंसक सुबह से ही कतार में लग गए थे, ताकि स्टोर में सबसे पहले खरीदारी कर सकें. कंपनी इसके बाद गुरुवार, 20 अप्रैल को नयी दिल्ली के साकेत में अपने दूसरे रिटेल स्टोर का शुभारंभ करेगी.

By Rajeev Kumar | April 19, 2023 9:35 AM
an image

Apple CEO Tim Cook on First Store in India: मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मंगलवार को भारत का पहला ऐपल रिटेल स्टोर खुल गया. सुबह 11 बजे लगभग 100 से अधिक कर्मचारियों और अन्य लोगों के जोशीले नारों के बीच कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक 100 से अधिक कर्मचारियों और अन्य लोगों के जोशीले नारों के बीच स्टोर के अंदर से दरवाजे खोलकर बाहर निकले और मेहमानों का स्वागत किया. कुक ने स्टोर में वापस जाने से पहले लगभग आठ मिनट तक लगभग एक दर्जन ग्राहकों का स्वागत किया. कुक ने ग्राहकों के साथ सेल्फी भी खिंचवायी.

टिम कुक का उत्साह

ऐपल स्टोर खुलने की खुशी जाहिर करते हुए टिम ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया- मुंबई की एनर्जी, क्रिएटिविटी और पैशन अविश्वसनीय है! हम भारत में अपना पहला स्टोर ऐपल बीकेसी में खोलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इससे पहले टिम कुक ने ट्विटर पर अपना उत्साह व्यक्त किया और मुंबई स्टोर से अपनी टीम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी.

भारत में ऐपल के 25 साल पूरे

आपको बता दें कि ऐपल ने लगभग 25 साल पहले अपने साझेदारों के जरिये भारत में उत्पादों और सेवाओं की बिक्री शुरू की थी. Apple BKC के बाहर कई प्रशंसक सुबह से ही कतार में लग गए थे, ताकि स्टोर में सबसे पहले खरीदारी कर सकें. कंपनी इसके बाद गुरुवार, 20 अप्रैल को नयी दिल्ली के साकेत में अपने दूसरे रिटेल स्टोर का शुभारंभ करेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version