Apple का सालाना इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2021) शुरू हो चुका है. कोरोना संकट (Corona Pandemic) की वजह से इस इवेंट को वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है. यह इवेंट 7 से 11 जून तक चलेगा. कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ऐप डेवलपर्स की एक फिल्म के साथ हुई.
WWDC वह इवेंट है, जहां कंपनी नये प्रॉडक्ट लॉन्च, सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा करती है (what is WWDC). ऐपल के इस सबसे बड़े इवेंट में आईफोन सहित ऐपल वॉच तक के लिए नये ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया गया है. यही नहीं, डेवलपर्स को लेकर भी कई बड़े ऐलान किये गए हैं. आइए जानें इवेंट में क्या हुआ-
iOS 15 लॉन्च
WWDC 2021 में ऐपल ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल प्लेटफॉर्म iOS 15 को पेश कर दिया है. शानदार फीचर्स से लैस यह OS सिक्योरिटी के मामले में भी आगे है. नये iOS 15 में फेस टाइम कॉल अब एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होगी. इसका मतलब यह कि इसे बहुत ज्यादा सिक्योर बनाया गया है.
Also Read: Apple लाया iOS 14.5 अपडेट, बिना फेस मास्क हटाये अनलॉक कर सकेंगे iPhone
स्क्रीन शेयरिंग की सुविधा
नये iOS 15 में Share Play फीचर आया है, जिससे आप अपने आईफोन की स्क्रीन को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप कॉल करते हुए भी वीडियो देख सकते हैं. इसके अलावा, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की मदद से मूवी देखते हुए अपने फोन में दूसरी कई चीजें चेक कर सकते हैं.
म्यूट कर सकेंगे नोटिफिकेशन
नया Notification Summary ऑप्शन iOS 15 में आपको नोटिफिकेशन म्यूट करने की सुविधा देता है. यूजर को नोटिफिकेशन में डू नॉट डिस्टर्ब, पर्सनल, ऑफिस, वर्क और स्लीप जैसे ऑप्शंस मिलेंगे.
Spatial audio के साथ आया फेसटाइम
नये अपडेट में कंपनी ने फेसटाइम में नये Spatial audio फीचर शामिल किया है, जिसकी मदद से वीडियो कॉलिंग ऐप की साउंड क्वालिटी बहुत बेहतर हो जाएगी.
लाइव टेक्स्ट फीचर
iOS 15 में गूगल लेंस के जैसा लाइव टेक्स्ट फीचर भी शामिल किया गया है. इसकी मदद से आप अपने फोन के कैमरे से शब्दों की पहचान कर सकेंगे.
Also Read: Apple Event 2021: पर्पल कलर में आया iPhone 12, iPad Pro और iMac ने भी दी दस्तक, देखें PICS
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है