Apple WWDC23: ऐपल लायी नया iOS17, इससे आपका डिवाइस बनेगा ज्यादा समझदार
iOS 17 में फेसटाइम अब आपको किसी के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करने देगा, अगर वो शख्स आपकी कॉल रिसीव कर पाने की स्थिति में नहीं है. लाइव वॉइसमेल कॉल करनेवाले के बोलते ही रियल टाइम में वॉइसमेल का लाइव ट्रांसक्रिप्शन आयेगा.
By Rajeev Kumar | June 9, 2023 11:32 AM
iOS 17 Update: ऐपल ने अपनी वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) में iOS 17 को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि वह अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ बड़े और नये बदलाव करने जा रही है. iOS 17 में फेसटाइम अब आपको किसी के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करने देगा, अगर वो शख्स आपकी कॉल रिसीव कर पाने की स्थिति में नहीं है. लाइव वॉइसमेल कॉल करनेवाले के बोलते ही रियल टाइम में वॉइसमेल का लाइव ट्रांसक्रिप्शन आयेगा. इसके साथ ही, फोन के ऐप में अब पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर्स मिल रहे हैं.
iOS17 का नया फीचर Standby, फोन को बना सकेंगे बेडसाइड क्लॉक
आइफोन को अब बेडसाइड क्लॉक की तरह भी यूज किया जा सकता है. कंपनी ने iOS 17 के साथ Standby फीचर दिया है. यह फीचर देखने में काफी दिलचस्प है और यह फोन को पूरी तरह से बेडसाइट क्लॉक में बदल सकता है.