Audi Q3 Launched in India: ऑडी ने भारत में अपनी नयी Q3 को लॉन्च कर दिया है. वह एक प्रीमियम सेगमेंट की SUV है. कंपनी ने अपनी इस कार को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इनमें Premium Plus और Technology शामिल है. आप अगर इस कार को बुक करना चाहते हैं तो बता दें कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है और आप इस कार को महज 2 लाख रुपये के टोकन अमाउंट में बुक कर सकेंगे. Audi अपनी इस कार में पहले 500 ग्राहकों को 5 साल की वारंटी और 3 साल/ 50,000 किलोमीटर की सर्विस वैल्यू पैक भी मुहैया करा रही है. बता दें इस कार की डिलीवरी साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो अपने इस स्टोरी में हम आपको इस कार से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें