Auto Sale: चुनावी गर्मी से कार हुई जार-बेजार! अप्रैल में सुस्त रही बिक्री की रफ्तार

Auto Sale: अप्रैल 2024 के दौरान पैसेंजर गाड़ियों की थोक बिक्री में 1.77 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3,38,341 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 3,32,468 इकाई थी. इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई और टाटा मोटर्स की घरेलू थोक बिक्री में मामूली वृद्धि हुई है.

By KumarVishwat Sen | May 2, 2024 1:28 PM
an image

Auto Sale: देश में हो रहे आम चुनाव का असर वाहन उद्योग पर भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है. इसी का नतीजा है कि अप्रैल 2024 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री घट गई. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, नए वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने अप्रैल में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री स्थिर रही है. इस दौरान पैसेंजर गाड़ियों की 3.38 लाख इकाइयां बेची गईं. हालांकि, इनकी बिक्री पर गर्मी के अलावा आम चुनावों के चलते भी डिमांड में गिरावट आई है.

मारुति, टाटा और हुंडई की कारों की बढ़ी बिक्री

अप्रैल 2024 के दौरान पैसेंजर गाड़ियों की थोक बिक्री में 1.77 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3,38,341 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 3,32,468 इकाई थी. इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई और टाटा मोटर्स की घरेलू थोक बिक्री में मामूली वृद्धि हुई है. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कहा कि अप्रैल में सपाट वृद्धि पिछले साल उद्योग के उच्च तुलनात्मक आधार के कारण है. इसके अलावा चल रहे आम चुनावों का प्रभाव भी है.

चुनाव बाद बिक्री बढ़ने की उम्मीद

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी पार्थो बनर्जी ने आगे कहा कि हमने इस साल बहुत ऊंचे आधार पर शुरुआत की है. अभी देश में चुनाव चल रहे हैं और आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव के दौरान बाजार थोड़ा सुस्त है. एक बार चुनाव खत्म हो जाएं, तो मुझे लगता है कि हम एक अलग बाजार देखेंगे. बता दें कि मारुति सुजुकी की कुल घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री अप्रैल में 1,37,952 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,37,320 इकाई थी.

सावधान! पूरे लाव-लस्कर के साथ 5-डोर लेकर दुश्मनों को थरथराने आ रही है फोर्स गुरखा

हुंडई कारों की बिक्री में एक फीसदी बढ़ोतरी

इस दौरान हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू थोक बिक्री अप्रैल में एक प्रतिशत बढ़कर 50,201 इकाई रही, जो पिछले साल इसी माह 49,701 इकाई थी. कंपनी के सीओओ (मुख्य परिचालन अधिकारी) तरुण गर्ग ने कहा कि अप्रैल में पैसेंजर गाड़ी के बाजार की वृद्धि हमारे अनुमान के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि इसका बड़ा कारण दो वर्षों का उच्च तुलनात्मक आधार प्रभाव है. यह जरूरी नहीं कि यह नरमी हो. पूछताछ का स्तर और बुकिंग पिछले साल के समान स्तर पर था. उन्होंने कहा कि सामान्य मानसून का अनुमान विशेष रूप से ग्रामीण बिक्री के नजरिए से अच्छा है.

बड़ी एसयूवी या टुनमुनिया कारों की बढ़ेगी दीवानगी, जानें क्या कहती है Maruti

टाटा मोटर्स की बिक्री में दो फीसदी का इजाफा

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित कुल घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई. अप्रैल में यह 47,883 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 47,007 इकाई थी. वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की थोक बिक्री अप्रैल में 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने 15,510 इकाई थी. एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री 1.45 प्रतिशत गिरकर अप्रैल में 4,485 इकाई हो गई, जो पिछले साल अप्रैल में 4,551 इकाई थी.

रांची में रातभर हिरनी जैसी नाचती रही महिंद्रा थार 5-डोर, आपने देखा क्या?

हादसे को हदसाने आ गई Tata की यह नई कार, इस तकनीक से है लैस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version