Triumph Bajaj Auto Deal: बजाज ऑटो भारत में ब्रिटेन की बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायंफ की बाइक्स के बेचेगी. इससे पहले बजाज ऑटो और ब्रिटेन की बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायंफ वैश्विक साझेदारी कर चुकी है. इसके तहत भारत में नयी रेंज की मध्यम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी.
देश में दोपहिया और तिपहिया वाहन बनानेवाली कंपनी बजाज ऑटो ने इंग्लैड की बाइक बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. बजाज देश में दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाती है. यह पार्टनरशिप मिड रेंज की मोटरसाइकिलों के डिजायन, डिवेलपमेंट और डिस्टिब्यूशन के लिए हुई है. दोनों कंपनियों ने एक बयान जारी कर इस बात की सूचना दी.
ब्रिटिश बाइक विनिर्माता ट्रायम्फ ने कहा कि उसने भारत में अपना बिक्री और विपणन परिचालन बजाज ऑटो लिमिटेड को सौंप दिया है. ट्रायम्फ और बजाज ऑटो ने बताया कि परिचालन हस्तांतरण का काम पूरा हो चुका है. दोनों कंपनियां इस साल के अंत में संयुक्त रूप से विकसित मझोले आकार की बाइक भी पेश करेंगी.
दोनों कंपनियों ने 2020 में रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी, जिसके तहत उन्होंने मझोले आकार की ट्रायम्फ मोटरसाइकिल को बनाने के लिए सहयोग करने की योजना बनायी है. बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने बयान में कहा कि इस साझेदारी से ट्रायम्फ को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा.
बयान में कहा गया कि साझेदारी के तहत मौजूदा 15 ट्रायम्फ मोटरसाइकिल डीलरशिप का प्रबंधन बजाज ऑटो द्वारा किया जाएगा. हालांकि, ब्रांड अलग बना रहेगा और यह ट्रायम्फ के वैश्विक मानकों के अनुरूप काम करना जारी रखेगा.
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी पॉल स्ट्राउड ने कहा, यह ट्रायम्फ के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी है जो बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है. (भाषा इनपुट के साथ)
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है