Bajaj Platina 110 ABS: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी Platina 110 को बिल्कुल ही नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. यह बाइक देश की पहली 110cc इंजन वाली बाइक है जिसमें आपको ABS टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है. बता दें यह डेली कम्यूटर बाइक सिंगल चैनल ABS टेक्नोलॉजी के साथ आती है और मुख्य तौर पर राइडर की सुरक्षा को देखते हुए पेश की गयी है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत भी काफी कम रखी है जिस वजह से अगर आप ज्यादा पैसे खर्च किये बिना एक फीचर रिच बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बेशक एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर आपके सामने आती है. बता दें कंपनी ने इस कम्यूटर बाइक को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इनमें एबोनी ब्लैक, ग्लॉस पेवटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सफायर ब्लू शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें