नई दिल्ली : पेट्रोल की बढ़ती कीमत और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में जिनके पास पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियां हैं, उनकी आर्थिक सेहत हमेशा किसी न किसी रूप में अच्छी नहीं रहती. ऐसे में पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों के विकल्प के तौर पर भारत की वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में लॉन्च करना शुरू कर दिया है. इनमें दोपहिया वाहन और कारों के अलावा बस और ट्रक भी शामिल हैं. लेकिन, देश में अक्सरहां कम दूरी का सफर तय करने के लिए लोग दोपहिया वाहनों को खरीदना अधिक पसंद करते हैं. पांच ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स हैं, जो बाजार में धूम मचा रही हैं. इन्हें खरीदने के बाद किसी को न पेट्रोल भरवाने की चिंता रहेगी और न ही माइलेज की फिकर. सफर आराम से पूरा किया जा सकता है. आइए, जानते हैं इन पांच टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में…
संबंधित खबर
और खबरें