EV In India: भारत में इन इलेक्ट्रिक कारों का जलवा, मिलते हैं पैसा वसूल फीचर्स

petrol diesel की कीमतों में उछाल को देखते हुए electric car के लिए क्रेज बढ़ा है. आइए नजर डालें किफायती इलेक्ट्रिक कारों पर, जिनकी भारतीय बाजार में डिमांड ज्यादा है-

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 6:59 AM
feature

EV In India : देश में लगातार बढ़ते प्रदूषण (pollution) और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल (petrol diesel price hike) को देखते हुए इलेक्ट्रिक कारों (electric car) के लिए क्रेज बढ़ा है. ऐसे में मार्केट में नयी-नयी गाड़ियां आ रही हैं. आइए नजर डालें किफायती इलेक्ट्रिक कारों पर, जिनकी भारतीय बाजार में डिमांड ज्यादा है-

Tata Nexon EV Price

ईवी की सेल लिस्ट में टाटा नेक्सॉन का नाम देश में पहले नंबर पर आता है. टाटा नेक्सॉन ईवी की औसत एक्स-शोरूम कीमत 14.54 लाख से शुरू होकर 17.15 लाख रुपये तक जाती है. नेक्सॉन ईवी 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. टाटा नेक्सॉन ईवी, देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो एक सक्षम पावरट्रेन और नये डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है. यह ड्राइव करने में अच्छी है और इसका केबिन बड़ा और इसमें दमदार फीचर्स भी हैं.

Also Read: Tata Nexon को टक्कर देने MG Motor ला रही सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी इतनी

MG ZS EV Price

MG Motors की यह इलेक्ट्रिक कार सेल के मामले में दूसरे नंबर पर आती है. एमजी जेडएस ईवी की प्राइस 21.99 लाख से शुरू होकर 25.88 लाख तक जाती है. एमजी जेडएस ईवी कुल 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – जेडएस ईवी का बेस मॉडल एक्साइट है और टॉप वेरिएंट एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव. एमजी इंडिया ने हाल ही में जेडएस इलेक्ट्रिक का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है. 2022 एमजी जेडएस ईवी में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिये गए हैं, जिनसे यह पहले से बेहतर हुई है. इसका केबिन ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है.

Tata Tigor EV Price

बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों की इस लिस्ट में यह टाटा की दूसरी कार है. टिगोर ईवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह इलेक्ट्रिक गाड़ी तीन वेरिएंट एक्सई, एक्सएम और एक्सजेड में उपलब्ध है. फेसलिफ्ट टिगोर इलेक्ट्रिक में नेक्सॉन इलेक्ट्रिक वाली जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें लगे इलेक्ट्रिक मोटर को 26केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है. इसका मोटर 75 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

Also Read: MG Motor की ऑल-न्यू ZS EV देखी आपने? कीमत के साथ जानें खूबियों की डीटेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version