Also Read: छेड़छाड़ करते ही हाईवे पर उठा के पटक देती है Toyota Fortuner!
टॉप 10 धीमे शहरों की सूची में आरा
मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च (एनबीईआर) की अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे धीमे यातायात वाले 10 शहरों की सूची में भारत के बिहार का आरा, पश्चिम बंगाल का कोलकाता और महाराष्ट्र का भिवंडी शामिल है. हालांकि, इस सूची में बिहारशरीफ 11वें स्थान पर और सबसे टॉप पर बांग्लादेश का ढाका भी आता है. अमेरिका के नॉन-प्रॉफिट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन एनबीईआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे धीमे यातायात के मामले में भारत के ये तीन शहर टॉप 10 सबसे धीमे शहरों में से एक हैं.
Also Read: रतन टाटा गरीबों को तोहफे में देंगे माइक्रो एसयूवी कार, जल्द आएगी बाजार में
सूची में 152 देशों के 1200 शहर शामिल
अमेरिकी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने अपने अध्ययन में दुनिया के 152 देशों के 1,200 से अधिक शहरों को शामिल किया है. इस रिपोर्ट में अमेरिका के फ्लिंट शहर में वाहनों की गति सबसे अधिक और बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सबसे कम है. बोगोटा (कोलंबिया) को सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला शहर बताया गया. सबसे कम गति वाले 10 शहरों में 9 बांग्लादेश, भारत और नाइजीरिया में हैं.
Also Read: राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा करने किस कार से जाएंगे PM Modi, सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद
सूची में आरा सातवें स्थान पर
एनबीईआर की सूची में दुनिया के सबसे धीमे शहरों की सूची में भिवंडी 5वें स्थान पर, कोलकाता छठे स्थान पर और आरा सातवें स्थान पर है. इसमें बिहार शरीफ को 11वां स्थान, मुंबई को 13वां, आइजोल को 18वां स्थान, बेंगलुरु को 19वां स्थान और शिलांग को 20वां स्थान मिला है. दुनिया के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले शहरों में बेंगलुरु को 8वां स्थान मिला है. इसके बाद भारत की राजधानी दिल्ली 20वें स्थान पर है. शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए 12 जून से 5 नवंबर 2019 बीच के गूगल मैप के आंकड़ों का इस्तेमाल किया है.
Also Read: बिना प्रोसेसिंग फीस के सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहा SBI, ये है लास्ट डेट