Bullet Price in Pakistan: पाकिस्तान में बुलेट इतनी महंगी! कीमत जानकर उड़ जायेगें आपके होश

अगर आप रॉयल इनफील्ड की बुलेट के शौकीन है, तो आप इसके प्राइस से भलीभांती अवगत होगें. लेकिन क्या आपको पता है भारत में बिकने वाली बुलेट पाकिस्तान में कितने रुपये की आती है? नही पता तो आइये जानते हैं.

By Rajveer Singh | April 8, 2025 5:44 PM
an image

Bullet Price in Pakistan: बुलेट अपनी दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिजाइन के कारण दुनिया भर के 60 देशों में पसंद किया जाता है. तो वहीं कुछ लोगों की ये ड्रीम बाइक है. बुलेट को लोग शान की सवारी के तौर पर देखतें हैं. भारत में तो इस बाइक की लोकप्रियता है ही साथ ही पाकिस्तान में भी लोग बुलेट को काफी पसंद करते हैं. लेकिन पाकिस्तान में इसके प्राइस को जान कर आप चौंक जायेगें.

यह भी पढ़ें: Bikes Under Rs 1 Lakh: 1 लाख के बजट में 3 बाइक्स, मेंटेनेंस का खर्च भी कम

भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी रॉयल एनफील्ड की बाइक को लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन अगर देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान में बुलेट की कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिलता है. पाकिस्तान की फेमस ऑटोमोबाइल वेबसाइट पाकव्हील डॉट कॉम के अनुसार रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 की कीमत पाकिस्तानी करेंसी में 3 लाख 50 हजार PKR है. तो वही जब भारत में एक निजी ऑटोमोबाइल वेबसाइट बाइकवाले डॉट कॉम पर इसकी कीमत 1 लाख 73 हजार 562 रुपये है. इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 ES कीमत 5 लाख 57 हजार PKR है जिसकी भारत में लगभग 1 लाख 68 हज़ार 970 रुपये है. अपने दमदार परफॉरमेंस के लिए मोस्ट पॉपुलर 2025 मॉडल बुलेट 500 की पाकिस्तान में 4 लाख 95 हजार PKR कीमत है. जो भारत में महज 1 लाख 88 हजार 141 रुपये की है. हालांकि, 2020 में रॉयल एनफील्ड ने इस मॉडल को बंद कर बुलेट 650 को बाजार में उतार दी है.

यह भी पढ़ें: XTEC टेक्नोलॉजी से लैस Hero की 5 बाइक्स, 2 लाख से कम में बेहतरीन माइलेज और कम्फर्टेबल राइड एक्सपीरियंस

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version