EVs Without DL: किन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बिना लाइसेंस के चला सकतें हैं?

EVs Without DL: अगर आप भी बिना लाइसेंस के स्कूटर चलाना चाहतें हैं तो घबराने की बात नही है. क्योंकि भारत में आजकल ऐसे भी स्कूटर्स मौजूद हैं, जिसे आप बिना किसी लाइसेंस के चला सकते हैं. आज आप ऐसे ही 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जानेगें.

By Rajveer Singh | April 7, 2025 8:38 PM
an image

EVs Without DL: भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग बढ़ रही है.  इन स्कूटरों का इस्तेमाल लोग अक्सर छोटी दूरी को तय करने के लिए करते हैं. घरेलू काम काज के साथ इसका इस्तेमाल बच्चों के द्वारा स्कूल या कोचिंग सेन्टर जाने के लिए भी किया करते हैं. आज आपको ऐसे ही 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जानेगें. जिसे आप बिना लाइसेंस के चला सकते हैं.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नियमों के अनुसार, अगर किसी इलेक्ट्रिक वाहन की अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं है, तो उसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस की नही आवश्यकता नहीं होती है.

Okinawa Lite

यह बेहद शानदार और लाइटवेट स्कूटर है. जिसमें 60 km की राइडिंग रेंज और 25 kmph टॉप स्पीड दी गई है. लगभग 69 हजार रुपये कीमत में आने वाले इस स्कूटर की चार्जिंग टाइम 4-5 घंटे की है. इसमें 250W की मोटर दी गई है. इस स्कूटर को चलाना बेहद आसान है.  

Ampere Reo Li

प्राइस के अनुसार ये स्कूटर आपके लिये बिलकूल सही हो सकता है. जिसमें 70 km की राइडिंग रेंज और 25 kmph टॉप स्पीड दी गई है. लगभग 49 हजार रुपये कीमत में आने वाले इस स्कूटर की चार्जिंग टाइम 6 घंटे की है. इसमें 250W BLDC की मोटर दी गई है. ये स्कूटर कम्फ़र्टेबल राइड एक्सपेरिएंस देता है।

Evolet Derby

यह स्कूटर ब्लैक और वाइट रंगो में आता है. जिसमें 90 km की राइडिंग रेंज और 25 kmph टॉप स्पीड दी गई है. लगभग 71 हजार रुपये कीमत में आने वाले इस स्कूटर की चार्जिंग टाइम 3-4 घंटे की है. इसमें 250W BLDC की मोटर दी गई है.

Joy e-bike Glob

इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. Joy e-bike Glob में राइडिंग रेंज 60 km की और 25 kmph टॉप स्पीड दी गई है. लगभग 70 हजार रुपये कीमत में आने वाले इस स्कूटर की चार्जिंग टाइम 5 घंटे की है. इसमें 250W BLDC की मोटर दी गई है.

Okaya Freedum

लाइटवेट होने के कारण इस स्कूटर को आप बेहद आसानी से चला सकते है. जिसमें 75 km की राइडिंग रेंज और 25 kmph टॉप स्पीड दी गई है. लगभग 49 हजार रुपये कीमत में आने वाले इस स्कूटर की चार्जिंग टाइम 5-6 घंटे की है. इसमें 250W BLDC की मोटर दी गई है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version